हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस। बीएसए स्वाती भारती ने सोमवार को बीआरसी सासनी पर चल रहे प्रशिक्षण की हकीकत को परखा। वहीं स्कूलों का निरीक्षण कर नौनिहालों का शैक्षिक ज्ञान परखा। वहीं जरूरी दिशा निर्देश निरीक्षण के दौरान शिक्षक व शिक्षिकाओं को दिये गए। बीआरसी सासनी पर चल रहे पांच दिवसीय एफएलएन ट्रेनिंग का औचक निरीक्षण किया जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित पाएं गए। बीएसए ने नई शिक्षा नीति के तहत एनसीइआरटी पाठ्यक्रम को कक्षा 1 से कक्षा 3 तक के बारे में अवगत कराया। साथ ही बीएसए द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय सासनी, प्राथमिक विद्यालय उसवा, व संबलियन विद्यालय जलालपुर के भवनों का निरीक्षण किया गया और निर्देश दिया गया कि जर्जर भवनो में कोई भी कक्षा संचालित ना किए जानें के निर्देश प्रदान किए गए और पेयरिंग किए गए प्राथमिक विद्यालयों की दूरी का भौतिक सत्यापन...