अमरोहा, अक्टूबर 10 -- अमरोहा। पंचायत चुनाव के पुनरीक्षण कार्य में सहयोग न करना दो शिक्षकों को भारी पड़ गया है। बीएसए ने दोनों शिक्षकों को सस्पेंड करने की कार्रवाई की है। बीएसए डा.मोनिका ने बताया कि बेसिक स्कूलों के दो शिक्षकों की ड्यूटी बीएलओ कार्य में पंचायत निर्वाचन कार्यालय द्वारा लगाई गई थी। दोनों शिक्षक बीएलओ ड्यूटी से नदारद चल रहे थे। इससे निर्वाचन का कार्य प्रभावित हुआ है। दोनों शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...