अमरोहा, फरवरी 15 -- एसए कार्यालय में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में कार्यरत वार्डेन एवं लेखाकार की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बीएसए डा.मोनिका ने विद्यालयों में बालिकाओं एवं कर्मचारियों की उपस्थिति की विद्यालयवार समीक्षा की। बीईओ मुख्यालय एवं प्रभारी जिला समन्वयक भारत भूषण ने कहा कि प्रेरणा पोर्टल पर प्रत्येक दिवस बालिकाओं एवं स्टाफ की उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराई जाए। उपस्थिति के आधार पर ही विद्यालय में बजट का उपभोग किया जाए। बीएसए ने बालिकाओं की शत प्रतिशत अपार आईडी पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी जताई। तीन दिन में अनिवार्य रूप से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि आगामी शैक्षिक सत्र में शत प्रतिशत नामांकन के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें। शिक्षण कार्य, खेलकूद गतिविधि, योगा आदि पर जोर देते हुए मीनू के अनुरूप भोजन की व्यवस्था कर...