बाराबंकी, दिसम्बर 4 -- निन्दूरा। बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक ने खंड शिक्षा अधिकारी कुर्सी स्थित कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया साफ सफाई के लिए निर्देश। बृहस्पतिवार को नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक उच्च प्राथमिक विद्यालय कुर्सी पहुंचे। यहां निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की प्रगति का जायज़ा लिया। मतदान केंद्र पर मतदाताओं की मैपिंग पिछले एसआईआर के आधार पर सूची तैयार करने, विस्थापित एवं मृतक मतदाताओं की सूची बनाने सहित अन्य कार्यों की स्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक को शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, विद्यालय परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने, भौतिक सुविधाओं की सुरक्षा, मिड-डे-मील मेन्यू के अनुसार तैयार कराने, अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव तथा विद...