बदायूं, मई 16 -- बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को कार्यालय में बाबुओं के पटल का निरीक्षण किया और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए। बीएसए ने बाबुओं से कहा कि फाइलों का रखरखाव बेहतर ढंग से रखें। शासन से आने वाले मेल बीच-बीच में देखते रहें। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने कार्यालय में पहुंचने के बाद अचानक से बाबुओं के पटल देखे। बीएसए ने कार्यालय में बाबू अमित भास्कर के पटल का बारीकि से निरीक्षण किया। यहां पर बीएसए ने फाइलों का रखरखाव देखा एवं शासन से आने वाले मेल उनके कंप्यूटर में चेक किये। बीएसए ने बाबू की कार्यशाली की प्रशंसा की और कहा कि किसी भी प्रकार की फाइल पटल स्तर पर लंबित नहीं रहना चाहिए। विभाग की मेल पर विशेष ध्यान रखें, कार्य करने के दौरान बीच-बीच में मेल चेक करते रहें। मुख्यालय से कोई मेल आता है तो उसका तुरंत जवाब दें एवं मेल के...