बस्ती, अगस्त 15 -- बस्ती। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया और देश की एकता और अखण्डता की शपथ दिलाई, कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें उन बलिदानों की याद दिलाता है, जिनके कारण हमें यह आज़ादी मिली। हमें शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देना है, ताकि हमारे विद्यार्थी ज्ञान, संस्कार और देशभक्ति में अग्रणी बन सकें, मा. बेसिक शिक्षा मंत्री व महानिदेशक स्कूल शिक्षा का संदेश सुनाया गया, कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह और जिला गाइड कैप्टन सत्या पांडेय ने किया, इस अवसर पर जिला समन्वयक अमित मिश्रा, सुनील त्रिपाठी, राजेश प्रजापति, स्वप्निल श्रीवास्तव, अमित सोनी, ईश्वर चंद्र पांडेय, एस.आर.जी. आशीष श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, सत्...