सिद्धार्थ, फरवरी 15 -- सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 681 से अधिक जोड़ो का सामूहिक विवाह 23 फरवरी को बीएसए ग्राउंड में होना प्रस्तावित है। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि इच्छुक जोड़े सामूहिक विवाह कार्यक्रम में प्रतिभाग होने के लिए ऑनलाइन आवेदन सहज जनसेवा केन्द्र या स्वयं भर सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी जानकारी के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...