चंदौली, अगस्त 14 -- धीना। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ समस्याओं को लेकर बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर अवगत कराया गया। कहा कि काफी दिनों से चयन वेतनमान की पत्रावली लंबित है एवं एक दिन के अवशेष वेतन एरियर का भुगतान अति शीघ्र किया जाय। एक दिन के अदेय वेतन को अति देय किया जाए। शिक्षकों के एनपीएस के पैसे की शिफ्टिंग की बात रखी तो वित्त एवं लेखा अधिकारी ने कहा कि सभी ब्लॉकों का मार्च, अप्रैल, मई माह का एनपीएस का पैसा शिक्षकों के खाते में स्थांतरित हो गया है। इस मौके पर प्रदीप सिंह, यशवर्धन सिंह, अजय कुमार गुप्ता, प्रवीण कुशवाहा, महिपाल यादव, विनय सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...