उन्नाव, सितम्बर 19 -- उन्नाव। ब्लाक संसाधन केंद्र सिकंदरपुर सरोसी के खंड शक्षिाधिकारी व उनकी टीम ने एडी बेसिक गोरखपुर के पद जनपद से स्थानांतरित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह को भावभीनी विदाई दी। वहीं नवागत वत्ति एवं लेखाधिकारी शालिनी सिंह का स्वागत किया। समारोह में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सिकंदरपुर सरोसी का स्टाफ भी सम्मिलित रहा। समारोह में गंजमुरादाबाद बीईओ देवेंद्र कुमार भी सम्मिलित हुए। इस दौरान बीईओ सरोसी व गंजमुरादाबाद ने बीएसए द्वारा जनपद में बेसिक शक्षिा के लिए किए गए कामों को याद किया। कहा कि बीएसए सदैव बच्चों की शक्षिा, वद्यिालय व शैक्षिक माहौल के कायाकल्प, बच्चो की सुविधाएं तथा शिशकों की समस्याओं के समाधान में अभिभावक की तरह सक्रिय रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...