कौशाम्बी, मार्च 10 -- अनुदेशकों को नवीन परिषदीय विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कराकर सूचना आला अधिकारियों को नहीं देना बीएसए को महंगा पड़ गया। अपर राज्य परियोजना निदेशक शिक्षा ने उनको कारण बताओ नोटिस दी है। तीन दिन में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। अंशकालिक अनुदेशकों को नवीन विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण कराने के बाद इसकी सूचना बीएसए कार्यालय ने महा निदेशक स्कूल शिक्षा एवं परियोजना निदेशालय को नहीं भेजा। इसे लेकर अपर राज्य परियोजना निदेशक एकता सिंह का पारा गरम हो गया। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुशवाहा को शो-कॉज नोटिस जारी कर दी है। कहा है कि तीन दिन में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर शासन को रिपोर्ट भेजते हुए विभागीय कार्रवाई अमल में ला दी जाएगी। बीएसए को नोटिस मिलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कं...