सीतापुर, सितम्बर 25 -- सीतापुर। बीएसए अखिलेश कुमार सिंह व हेडमास्टर बृजेंद्र कुमार वर्मा के बेल्ट कांड के बाद बुधवार को सिविल चौकी इंचार्ज ज्योति विश्नोई के साथ सादी वर्दी में दरोगा मान पाल सिंह बीएसए कार्यालय पहुंचे। पुलिस टीम ने कार्यालय में बीएसए के बयान दर्ज किए और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया। बीएसए अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि महमूदाबाद के प्राथमिक विद्यालय नदवा में तैनात सहायक अध्यापिका अवंतिका गुप्ता के न आने की शिकायत को लेकर लगातार विवाद हो रहा था। जिसको लेकर अवंतिका गुप्ता और हेडमास्टर बिजेंद्र कुमार वर्मा को पत्र जारी कर बुलाया गया था। अवंतिका गुप्ता नहीं आई थी। लेकिन हेडमास्टर बृजेंद्र कुमार वर्मा आ गए थे। पूछताछ करने पर बृजेंद्र भड़क गए और बेल्ट निकालकर पिटाई कर दी। बीएसए ने बताया कि हेडमास्टर बृजेंद्र कुमार वर्मा व स...