अंबेडकर नगर, जुलाई 20 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। कहीं शिक्षिका बच्चों को पढ़ाने के स्थान पर मोबाइल चलाती मिलीं, तो कहीं अध्यापक व अध्यापिका स्कूल से नदारद रहे। कहीं रस्सी पर पुस्तकें लटकी मिलीं, तो कहीं शौचालय में गंदगी का अंबार लगा मिला। यह सभी अव्यवस्थाएं बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी को आधा दर्जन स्कूल के औचक निरीक्षण के दौरान मिलीं। इस पर बीएसए ने अनुपस्थित दो सहायक अध्यापक व दो शिक्षामित्र के साथ ही मोबाइल चलाने वाली शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा। चेतावनी भी दी कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं रहा, तो कार्रवाई की जाएगी। परिषदीय स्कूलों की दशा व दिशा सुधारने के लिए तमाम प्रकार के प्रयास तो किए जा रहे हैं, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गत दिवस बीएसए प्रवी...