बलिया, दिसम्बर 27 -- बलिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह, उनका परिवार और उनकी टीम ने जिले के बेरूआरबारी ब्लॉक क्षेत्र के भटके युवक जो आजमगढ़ जिले के मार्टिनगंज के कैथोली गांव में पहुंच गया था, को अपनों से मिलाने का नेक कार्य किया, जिससे ग्रामीणों के साथ भटके युवक के परिवार में खुशी है। पिछले दिनों बेरूआरबारी ब्लॉक के पिंडरा गांव निवासी हीरा लाल का पुत्र मुकेश जो मंदबुद्धी का है, भटकते-भटकते आजमगढ़ के मार्टिनगंज के गांव कैथोली पहुंच गया, जो संयोग से बलिया में तैनात बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह का गांव है। परिवार के लोग युवक को इधर-उधर खोजबीन में जुटे थे कि बीएसए के बड़े भाई नवीन कुमार सिंह (प्रवक्ता, केवी इंटर कॉलेज) ने फोन से बीएसए भटके युवक मुकेश के डिटेल्स के साथ सूचना दी। जानकारी के बाद बीएसए ने बीईओ वीरेंद्र कुमार को न...