शाहजहांपुर, अप्रैल 24 -- खुदागंज ब्लाक संसाधन पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शिक्षक संगठनों के साथ एक सामूहिक बैठक की। जिसमें कार्यक्रम कराने पर शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाई करने काे लेकर नाराजगी जताई। जिला संयुक्त मंत्री व ब्लॉक अध्यक्ष सन्तोष सिंह ने कहा कि, बीएसए कार्यालय द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमेंद्र सिंह को एक पत्र निर्गत किया गया, जिसमें शिक्षकों को कार्यक्रम का आयोजक बताते कार्यक्रम विद्यालय समय में किया गया। जबकि हकीकत यह है कि, उक्त कार्यक्रम किसी व्यक्ति विशेष द्वारा न करवा कर सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा शैक्षिक संगोष्ठी व सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह करवाया गया। उक्त कार्यक्रम विद्यालय समयोपरांत होने के कारण किसी भी विद्यालय में न ही शिक्षण कार्य बाधित हुआ और न ही कोई विद्या...