हापुड़, अप्रैल 4 -- पबला रोड स्थित अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल का गुरुवार की सुबह बीएसए ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल प्रबंधक में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान स्कूल के दस्तावेजों के जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। बीएसए रीतू तोमर ने बताया कि गुरुवार की सुबह अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल का संचालन समय पर होता मिला। स्कूल की मान्यता 2019 में समाप्त हो गई थी, लेकिन स्कूल के प्रबंधक द्वारा मान्यता नवीनीकरण के संबंध में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं स्कूल में छात्रों को किताबें, ड्रेस, टाई, बेल्ट, जूते आदि सामान अधिक कीमत पर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छात्रों को निजी पब्लिकेशंस के माध्यम से किताबें अनियमित कीमत पर प्राप्त कर करके पढ़ाई जा रही है। स्कूल के द्वारा शासनादेश के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।...