हाथरस, जनवरी 14 -- तहसील सदर बीएलओ के कार्य में लगे बेसिक शिक्षा विभाग के दो शिक्षकों की शिकायत पर बीएसए ने पत्र जारी कर एसडीएम सदर से संबंद्धीकरण निरस्त करने के लिए कहा। एसडीएम सदर ने बुधवार को जारी पत्र में कहा कि दोनों ही शिक्षक ईमानदारी व निष्ठा के साथ एसआइआर के कार्य को कर रहे है। जिस संगठन ने शिक्षकों की शिकायत की थी,उसके जिलाध्यक्ष का कहना है कि शिकायत फर्जी तरीके से की गई है। एसडीएम सदर राजबहादुर ने जारी पत्र में कहा है कि जो शिकायत शिक्षकों की संगठन ने की थी। उसकी जांच तहसीलदार, सदर हाथरस ने 31 दिसंबर को रजिस्ट्रार कानूनगो, तहसील सदर हाथरस को तामील कराया गया। उक्त पत्र की जाँच के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट), जिला इकाई, हाथरस के जिलाध्यक्ष धीरज सिंह से पक्ष रखने हेतु सम्पर्क किया गया एवं दूरभाष पर अवग...