लखनऊ, अगस्त 4 -- बारिश में प्राइमरी स्कूल के जर्जर भवनों के साथ बीएसए कार्यालय की पोल खोल गई। सोमवार सुबह बीएसए कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों ने पहली मंजिल पर बने कक्ष खोले तो छतों से पानी टपक रहा था। कम्प्यूटर, खुले में रखे दस्तावेज और कुर्सी-मेज, अलमारी व अन्य रखा सामान भीग गए। कमरे और हॉल में पानी भरा था। बाहर गैलरी में छतों से पानी टपक रहा था। अधिकारी और कर्मचारी कमरे में दिन भर बैठ नहीं पाए। कर्मचारियों ने बताया कि भवन की दीवार और छत जर्जर हो गई है। मरम्मत का काम नहीं कराया गया है। ज्यादा बारिश होने पर छतों से पानी टपकने लगता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...