सीतापुर, जुलाई 5 -- सीतापुर, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय को मर्ज किए जाने के विरोध में शनिवार को समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष शिवम् सिंह और पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर ताला डाल दिया और गेट पर धरना दिया। आक्रोशित छात्र सभा जिलाध्यक्ष शिवम सिंह ने कहा कि जब मासूम बच्चों के स्कूलों पर ताला जड़ा जाता है, तो बच्चे कितने परेशान हैं। इसलिए जिम्मेदार अधिकारियों को भी उसी पीड़ा का अहसास कराया जाना चाहिए। छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने हाथों में भीमराव अंबेडकर, ज्योतिबा फुले, मुलायमसिंह यादव और तमाम महापुरुषों की तस्वीरें लेकर आंदोलन किया। प्रदर्शन के बाद समाजवादी छात्र सभा ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सोनू सिंह, रिंकल जोशी, अंकित वर्मा, शिवेन्द्र प्रताप यादव, संगम दीक्षित, शिव वर्मा, शुभम कुमार रस्त...