देवरिया, अप्रैल 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने विभिन्न बीआरसी पर बैठक कर एक मई को बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन में शामिल होने की रणनीति पर चर्चा की। इसमें ब्लॉकस्तरीय पदाधिकारी व शिक्षक शामिल हुए। सभी ने एकस्वर से प्रदर्शन में हुंकार भरने का संकल्प लिया। बैतालपुर बीआरसी पर ब्लॉक अध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर एक मई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर 10 बजे से दो बजे तक धरना दिया जाएगा। इसके बाद शांतिपूर्ण रैली निकालकर कलक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश चौबे, ब्लॉक मंत्री जयप्रकाश मणि, संघर्ष समिति के अध्यक्ष सूर्यकांत पांडेय, त्रिलोकी यादव, शिवानंद तिवारी, संदीप शेखर सिंह, जय प्रक...