आजमगढ़, अक्टूबर 25 -- आजमगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जन सुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर प्राप्त शिकायतों की माह सितंबर की समीक्षा की गई। इस दौरान डीएम ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत प्राप्त होने के बाद शिकायतकर्ताओं से संपर्क करें एवं सबसे अधिक असंतुष्ट फीडबैक वाले गांवों में स्थलीय भ्रमण कर शिकायतकर्ताओं से वार्ता करें। जन सुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं एसओसी से स्पष्टीकरण लेने एवं उसकी कॉपी प्रमुख सचिव को भेजने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मंडल...