बोकारो, नवम्बर 14 -- बोकारो इस्पात संयंत्र में गुरूवार को विश्व गुणवत्ता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर इस्पात भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बीएसएल की अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने गुणवत्ता ध्वज फहराया तथा उपस्थित कर्मियों को गुणवत्ता शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) अनीष सेनगुप्ता, अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन, अधिशासी निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. बीबी करुणामय, विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरंभ में महाप्रबंधक (बिज़नेस एक्सेलेंस) अनुपमा तिवारी ने सभी का स्वागत करते हुए विश्व गुणवत्ता दिवस की पृष्ठभूमि, उसके महत...