बोकारो, दिसम्बर 18 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। बोकारो स्टील प्लांट ने आंतरिक संसाधनों एवं सुदृढ़ तकनीकी दक्षता के बल पर हॉट मेटल टॉरपीडो लैडल कार-02 का सफलतापूर्वक जीर्णोद्धार कर उसे पुनः परिचालन में लाकर एक महत्वपूर्ण तकनीकी व परिचालन उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि संयंत्र की आत्मनिर्भरता, नवाचार क्षमता व प्रभावी अंतर-विभागीय समन्वय का सशक्त उदाहरण है। ब्लास्ट फर्नेस विभाग में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान जीर्णोद्धारित हॉट मेटल टॉरपीडो लैडल कार को अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन व अधिशासी निदेशक (ऑपरेशन्स) अनूप कुमार दत्त द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर पुनः परिचालन हेतु फ्लैग-ऑफ किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक शौविक रॉय, नागराजन श्रीकांत, प्रकाश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी व संविदा कर्मी उपस्थित थे। इस चुनौ...