बोकारो, जून 4 -- बोकारो इस्पात प्रबंधन की ओर से शहर में विभिन्न सेक्टरों में करोड़ो बकाए को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। विगत कई वर्षों से रेंट व बिजली बिल सहित अन्य सुविधा के नाम पर लाखों बकाया है। ऐसे संस्थानों को चिन्हित कर उनका बिजली और पानी कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गई थी। जिसके बाद शहर के लीज व लाईसेंस धारियों में हड़कंप मचा है। बीएसएल की ओर से कार्रवाई को देखते हुए कुछ संस्थानों ने अपना बकाया बिल भुगतान कर दिया है जबकि कई ऐसे भी संस्थान है जहां लाखों रूपए बकाया है। जिसका लीज कैंसल करने की प्रक्रिया में बोकारो इस्पात प्रबंधन जुट गया है। प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों के अंदर बीएसएल की चेतावनी के बाद सेक्टर 5 के कई बड़े संस्थान सहित अन्य संस्थानों ने 1.39 लाख रूपए बकाया बिल जमा कर दिया है। लेकिन अब भी कई ऐसे संस्थान है ...