बोकारो, जुलाई 5 -- बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत कामगारों के लिए सी और डी टाईप आवासों का आवंटन योग्यता के अनुसार किया जाएगा। इसके लिए प्रबंधन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसमें डी और सीडी टाईप के करीब 1 हजार से अधिक क्वार्टरों की सूची बीएसएल के इंट्रानेट पर सार्वजनिक की गई है। इन आवासों में सीनियर कामगार अपनी योग्यता के अनुसार ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। प्रबंधन के नियम और शर्तों पर आवेदन पाए जाने के बाद बीएसएल प्रबंधन की ओर से उन्हें आवास आवंटित किया जाएगा। इस योजना के तहत कामगार अपना आवास परिवर्तन भी करा सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...