बोकारो, नवम्बर 28 -- बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट के सीईजेड गेट के सामने बने अवैध पार्किंग को हटाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए प्रबंधन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही उक्त स्थल पर वैध पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी। ताकि यहां के विस्थापितों को इसका लाभ मिल सके। यही नहीं बीएसएल की जितने भी गेट है वहां वैध पार्किंग की व्यवस्था की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...