बोकारो, नवम्बर 20 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के अमृत पार्क फेज- 1 और 2 के संचालन कार्य में लापरवाही, अनयिमितता सहित बकाये को लेकर अब निगम प्रशासन की ओर से सख्ती की जाएगी। मामले पर निगम प्रशासन की ओर लगातार पार्क संचालक को नोटिस देते हुए बकाया भुगतान सहित पार्क संचालन में विभाग की जारी गाईडलाईनों का पालन करने को लेकर लगातार हिदायत दी जाती रही है। लेकिन अब पार्क संचालन के गलत कार्यशैली सहित पार्क में जांच को लेकर पहुंचे पार्क अधीक्षक सहित अन्य कर्मियों के साथ गलत व्यवहार सहित आचरण के विरूद्ध सीधी कार्रवाई की जा रही है। मामले पर निगम के एएमसी संजीव कुमार ने कहा कि क्षेत्र के सभी पार्क संचालकों को विभाग की जारी गाईडलाईनों का पालन करना अनिवार्य है। नियम विपरीत कार्य मिलने पर कार्य आवंटन रद्द होगा। एएमसी ने बताया कि पार्क पदाधिकारियों स...