बोकारो, जनवरी 15 -- बीएसएल के परियोजना डिवीजन द्वारा परियोजना डिवीजन के कॉन्फ्रेंस हॉल में कॉन्ट्रैक्टर्स के साथ एक सुरक्षा मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अधिशासी निदेशक अनीश सेनगुप्ता ने किया। इस अवसर पर परियोजना डिवीजन के कॉन्ट्रैक्टर्स ,सब कॉन्ट्रैक्टर्स,मुख्य महाप्रबंधक सहित वरिष्ठ अधिकारी व परियोजना-सुरक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सुरक्षा प्रतिज्ञा के साथ की गयी व सुरक्षा के विभिन्न मानकों पर विस्तृत चर्चा की गयी। मुख्य अतिथि श्री सेनगुप्ता ने प्रत्येक कर्मचारी से कार्यस्थल पर व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) के नियमित व सही उपयोग को सुनिश्चित करने का आह्वान किया। सीजीएम एनिमा कुशवाहा ने कॉन्ट्रैक्टर्स व सब कॉन्ट्रैक्टर्स से संविदा कर्मियों को उचित सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) को उपलब्ध क...