बोकारो, सितम्बर 28 -- बीएसएल कूलिंग पोंड का सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गया है। इसी सड़क से प्लांट में काम करने वाले मजदूर रोजाना सुबह शाम को कई परेशानी झेल कर ड्यूटी आते जाते हैं। इसके अलावे तुपकाडीह से कुंडोरी गांव होकर बोकारो जाने वाले सैंकड़ों राहगीर सड़क में बन गए छोटे बड़े गड्ढों और गिट्टी पत्थरों के कारण फिसलकर गिरने से घायल हो जाते हैं। कूलिंग पोंड के पास ही प्लांट का पांच नंबर गेट है जहां सीआईएसएफ के जवान ड्यूटी करते हैं। यह इलाका बालीडीह ओपी थाना अंतर्गत आता है। सड़क जर्जर हो जाने के कारण पुलिस को पेट्रोलिंग करने में भी परेशानी होती है। प्लांट के मजदूर और आमजन रोड को बनाने की मांग प्रबंधन से करते रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...