मधेपुरा, अक्टूबर 1 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। दुर्गा पूजा को लेकर बिहार पुलिस के अलावे बीएसएफ व सीआरपीएफ की आठ कंपनियां सुरक्षा की कमान संभालेगी। बिहार पुलिस की करीब 700 और बीएसएफ व सीआरपीएफ की आठ कंपनी मिलाकर करीब 1500 पुलिस बल विभिन्न जगहों पर तैनात रहेंगे। एसपी संदीप सिंह ने बताया कि सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही पंडाल की वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी। उन्होंने बताया कि बीएनएसएस की धारा 126 के तहत भी कार्रवाई तेज कर दी गयी है। गुंडा पंजी में दर्ज नाम में 2031 लोगों को थाने में हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने बताया कि पुलिस के कंट्रोल रूम से सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी दुर्गा पूजा मेला को संवेदनशील मानकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है। सभी स्थानों पर मजिस...