बिजनौर, सितम्बर 28 -- क्षेत्र के गांव शादीपुर मिलक निवासी बीएसएफ जवान की पश्चिम बंगाल के मालदा शिवपुरी में हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के गांव शादीपुर मिलक निवासी हिमांशु कुमार (24 वर्ष) पुत्र तारा सिंह बीएसएफ में तैनात है। हिमांशु के चचेरे भाई विकास ने बताया कि हिमांशु पश्चिम बंगाल के मालदा शिवपुरी बीएसएफ में तैनात है। शुक्रवार के दिन ड्यूटी के दौरान कैमरा सही कर रहे थे इसी दौरान हाई टेंशन का करंट लगा और उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया कि हिमांशु 2022 बैच के थे और बीएसएफ की 119 भी बटालियन में हेड कांस्टेबल आम रेडियो मैकेनिक के पोस्ट पर तैनात थे। बीएसएफ जवान हिमांशु अविवाहित थे। चार भाइयों में से दूसरे नंबर के थे। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पर...