बिजनौर, सितम्बर 28 -- शिवालाकला। क्षेत्र के गांव शादीपुर मिलक निवासी बीएसएफ जवान हिमांशु कुमार 24 की पश्चिम बंगाल के मालदा शिवपुरी में शुक्रवार विद्युत करंट से मौत हो गई थी। शनिवार की देर शाम शव गांव में पहुंचने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। रविवार को नगीना सांसद चंद्रशेखर के पहुंचने पर परिजनों ने ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने वाले अपने परिवार मृतक सैनिक को शहीद का दर्जा देने, शहीद स्मारक निर्माण व परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग करते हुए विरोध व्यक्त किया। शनिवार की शाम गांव शादीपुर मिलक निवासी हिमांशु कुमार 24 वर्ष का शव गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। हिमांशु कमर पुत्र तारा सिंह बीएसएफ में रेडियो मेकेनिक पद तैनात था। हिमांशु के भाई विनित कुमार के अनुसार चार भाइयो में से हिमांशु कुमार अविवाहित तथा दूसरे नम्बर का था। उनको ड्यूटी ...