बलिया, जनवरी 25 -- दलनछपरा। स्थानीय गांव के पुरवा लक्ष्मीराम ब्रह्म के टोला निवासी बीएसएफ जवान का ब्रेन स्ट्रोक से निधन के बाद रविवार को शव गांव पहुंचा तो परिजन दहाड़े मार रोने लगे, पूरे गांव में मातम पसर गया। गांव निवासी 57वर्षीय जवाहर लाल बीएसएफ के 22वीं बटालियन में थे, वह इस समय मेघालय के तूरा जिले में थे। ड्यूटी के दौरान बीते 25 नवंबर को ब्रेन स्ट्रोक हो गया था, उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोवाहाटी में भर्ती कराया गया था, उपचार के दौरान वहां शुक्रवार की सुबह उनका निधन हो गया था। रविवार को बीएसएफ के वाहन से तिरंगे में लपटा शव गांव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। शव देखते ही पत्नी बालकेशरी देवी बेसुध हो गई। वहीं पुत्र उमेश व अखिलेश का रो-रो कर बुरा हाल था। दोनों विवाहित बेटियां भी पिता शव से लिपटकर रोते-रोत बेसुध हो जा रही थी। जवान का अंतिम ...