रिषिकेष, अगस्त 12 -- स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने साइकिल और दुपहिया वाहनों पर सवार होकर तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से डोईवाला क्षेत्र गूंजता रहा। मंगलवार को तिरंगा यात्रा का शुभारंभ बीएसएफ कैंपस से हुआ। प्रेमनगर बाजार, चौक बाजार, भानियावाला तिराहा और डोईवाला चौक होते हुए यात्रा चांदमारी पहुंची। यहां से से फिर जवान साइकिल व बाइक भारत माता की जय के नारों के बीच बीएसएफ कैंपस पहुंचे। नगर क्षेत्र में निकली यात्रा को लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह नजर आया। उन्होंने भी जवानों के सुर में सुर मिलाते हुए देशभक्ति नारे लगाए। कुछ स्थानों पर बीएसएफ के जवानों के ऊपर फूलों की बारिश भी की गई। वहीं, कैंप में समापन के बीच देशभक्ति के गीतों और ढोल आदि से पूरा कैंपस स...