बागपत, अक्टूबर 4 -- टीकरी कस्बा निवासी सीमा सुरक्षा बल के जवान की भूमि पर कस्बे के ही दो लोगों पर कब्जा किए जाने का आरोप लगाया। जवान के पिता ने बड़ौत तहसील पर आयोजित समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर भूमि से कब्जा हटवाने की मांग की है। तथा आरोप लगाया कि कब्जा करने वाले लोगों से उनके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है। टीकरी कस्बा निवासी कुशलपाल ने समाधान दिवस पर शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका बेटा दुष्यंत सीमा सुरक्षा बल में जम्मू कश्मीर में तैनात है। जिसकी भूमि पर दो लोगों द्वारा कब्जा किया हुआ है। जब परिवार के लोग खेत में काम करने जाते है तो वे लोग गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते है। परिवार को उन लोगों से जान का खतरा बना हुआ है। शिकायती पत्र में भूमि को कब्जा मुक्त कराने एवं परिवार की सुरक्षा की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...