नई दिल्ली, जनवरी 24 -- नई दिल्ली, का. सं.। उत्तर पूर्वी जिले के करावल नगर में बीएसएफ के कांस्टेबल समेत दो लोगों से बदमाश मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, 24 वर्षीय हर्ष अग्रवाल एसबीएस कॉलोनी, करावल नगर में रहते हैं। वह बीएसएफ में कांस्टेबल हैं। 22 जनवरी को वह किसी काम से पुस्ता रोड जा रहे थे। रास्ते में एसबीएस कॉलोनी गली नंबर-9 पुस्ता के पास बाइक सवार दो बदमाश उनका मोबाइल फोन झपटकर खजूरी की तरफ फरार हो गए। इसी तरह 21 जनवरीd की सुबह शिव विहार मेट्रो स्टेशन के पास रहने वाले अमन कुमार का फोन शनिवार चौक के पास बदमाश झपटकर भाग निकले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...