मुंगेर, जुलाई 15 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि बिहार में पहली बार एक ऐसी घटना हुई है, जिससे पुलिस महकमा सकते में आ गयी है। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 9 (बीएसएपी) जमालपुर के एक जवान को उनके ही साथियों ने हाथ बांधकर जमालपुर मुंगेर रेलखंड की पटरी पर कटने के लिए फेंक दिया। हालांकि घटना की सूचना पर जमालपुर की 112 नंबर पुलिस टीम ने पीड़ित को पटरी से उठाया और उनकी जान बचा ली गयी। पीड़ित जवान बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 9 (बीएसएपी) जमालपुर में सिपाही 563 संतोष कुमार है। उन्होंने आदर्श थाना जमालपुर में आवेदन देकर करीब 12 नामदज जवानों सहित 6 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। घटना रविवार की रात्रि करीब 8 बजे की है। पीड़ित ने कहा जान मारने की नियत से दिया घटना को अंजाम: इस बावत पीड़ित जवान संतोष कुमार ने बताया कि बीएसएपी 9 जमालपुर के जवान अधिकारियों में ...