चतरा, मई 24 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। मयूरहंड में बीएसएनल मोबाइल नेटवर्क सेवा खराब है। जिसके कारण बीएसएनल उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। उपभोक्ता दूसरे कंपनी में पोर्ट करवा रहें है। उपभोक्ता का जरूरी काम नहीं हो रहा है। नेट चलाना तो दूर बात होना मुश्किल है। कहीं कहीं नेटवर्क आता है लेकिन अधिकांश जगहों पर एक खूंटी भी नेटवर्क नहीं रहता है। उपभोक्ता बहुत परेशान है। उपभोक्ता निजी कंपनी के हाथों लुटे जा रहें है। लोग सरकारी लाभ नहीं ले पा रहें है। बीएसएनल का महज एक किलोमीटर में टावर है लेकिन लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। नाराज लोगों ने नेटवर्क में सुधार लाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...