प्रयागराज, मार्च 18 -- प्रयागराज, संवाददाता। बीएसएनएल नए और आधुनिक तकनीक से अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने में जुटा है। प्रयागराज, कौशाम्बी के उपभोक्ताओं को हाईस्पीड इंटरनेट की सेवा प्रदान करने के लिए एमएएएन तकनीक पर काम कर रहा है। बीएसएनएल 5जी तैयारी के मद्देनजर एमएएएन (एमपीएलएस एक्सेस एवं एग्रीगेसन नेटवर्क) को मार्च तक पूरे शहर में स्थापित कर लेगा। इससे नेटवर्क पर कॉलिंग और इंटरनेट इस्तेमाल में हो रही परेशानी दूर हो जाएगी। इसके अलावा इस तकनीक के लग जाने से ग्रामीणांचल की भी कनेक्टविटी बेहतर होगी। अभी तक उपभोक्ता कॉल ड्राप और काल कनेक्ट न होने के साथ ही इंटरनेट की धीमी स्पीड से जूझ रहे हैं। विभाग के जनसंपर्क अधिकारी आशीष गुप्ता ने बताया कि 5जी के मद्देनजर शहर में एमएएएन सिस्टम स्थापित किया जा रहा है। जिसे आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत...