प्रयागराज, सितम्बर 27 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में शनिवार को बीएसएनएल के स्वदेशी एवं आत्मनिर्भर 4जी नेटवर्क का शुभारंभ किया। इसका सीधा प्रसारण सिविल लाइंस स्थित बीएसएनएल महाप्रबंधक कार्यालय में बड़े स्क्रीन पर देखा गया। कार्यक्रम में प्रधान महाप्रबंधक बीके सिंह ने कहा कि यह शुभारंभ डिजिटल सेवाओं की पहुंच बढ़ाने और 5जी अपग्रेडेशन का मार्ग प्रशस्त करेगा। प्रधानमंत्री ने देशभर में 37,000 करोड़ रुपये की लागत से बने 97,500 से अधिक 4जी टावरों का भी लोकार्पण किया, जिनमें प्रयागराज व कौशाम्बी जिले के 350 टावरों के अंतर्गत 659 बीटीएस शामिल हैं। इससे प्रयागराज सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल ग्राहकों को तेज और विश्वसनीय 4जी सेवा उपलब्ध होगी। इस मौके पर बीएसएनएल व सहयोगी कंपनियों के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी ह...