लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 1 -- बीएसएनएल कार्यालय में 25वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कर्मचारियों ने बाइक रैली निकाली, पौधरोपण किया इसके अलावा केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया। इस दौरान लोगों को बीएसएनएल की योजनाओं के बारे में भी बताया गया। प्रचालन प्रमुख जगदीश कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्थापना दिवस के मौके पर कार्यालय को गुब्बारों, फूलों आदि से सजाया गया। कर्मचारियों, फ्रेंचाइजी ने परिसर में पौधरोपण किया। इसके अलावा शहर में बाइक रैली निकाली। डिवीजन इंजीनियर प्रदीप सहित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान लोगों से बीएसएनएल से जुड़ने की अपील करते हुए बीएसएनएल की योजनाओं को भी बताया। बेहतर सेवाएं देने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...