प्रयागराज, फरवरी 23 -- भारत संचार निगम लिमिटेड नई दिल्ली के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) ए. राबर्ट जे. रवि शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। संगम में पुण्य की डुबकी लगाई। इसके बाद मेला क्षेत्र में बने नेटवर्क एवं एक्सचेंज का दौरा किया। इसके बाद बीएसएनएल के महाप्रबंधक कार्यालय में शाम को उत्तर प्रदेश (पूर्वी) परिमंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि आज बीएसएनएल तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ने 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए 262 करोड़ रुपये का कर-पूर्व शुद्ध लाभ दर्ज किया है। उन्होंने भारत संचार निगम लिमिटेड उत्तर प्रदेश (पूर्वी) परिमंडल के अन्य व्यवसायिक क्षेत्रों के प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बताया कि मोबिलिटी सेवाओं के राजस्व में 1...