बागेश्वर, जून 19 -- बागेश्वर, संवाददाता। डीएम आशीष भटगांई ने गुरुवार को जिला टेलिकॉम समिति की बैठक ली। संचार सेवाओं को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में नेटवर्क सेवाएं पूरी तरह सक्रिय और सशक्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आम जनता को नेटवर्क से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत का सामना नहीं करना चाहिए। बैठक में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) को विशेष रूप से निर्देशित किया कि जिले के शेष तीन मोबाइल टावरों को शीघ्र सक्रिय किया जाए और अगली बैठक में अधिकारी पूरी तैयारी के साथ उपस्थित हों। बीएसएनएल के डिवीजनल इंजीनियर आशीष निगम ने जानकारी दी कि जिले में कुल 48 मोबाइल टावरों में से 45 टावर वर्तमान में ऑन-एयर हैं और सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं, जबकि शेष तीन टावरों पर कार्य प्रगति पर है।इस अवसर पर बीएसएनएल के जूनियर ट...