धनबाद, सितम्बर 28 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क में सुधार किया जा रहा है। धनबाद व्यावसायिक क्षेत्र अंतर्गत बोकारो व दुमका में कुल 144 नए टावर लगाए गए हैं। एक माह में 20 हजार नए सिम की बिक्री की गई है। बीएसएनल के टावर संतालपरगना में सबसे ज्यादा लगे हैं। विभागीय अधिकारी का कहना है कि धनबाद व्यावसायिक क्षेत्र में कुल साढ़े तीन लाख ग्राहक हैं। नए टावर लगने के बाद सर्वर में सुधार हो रहा है। धनबाद और बोकारो क्षेत्र में मात्र 10 व 133 टावर संताल परगना क्षेत्र में लगाए गए। टावर लगने से सर्वर की समस्या में काफी हद तक सुधार है। जिस क्षेत्र में टावर लगाए गए हैं, वहां दूसरी कंपनियों का टावर नहीं है। इससे बीएसएनएल के ग्राहकों को लाभ मिल रहा है। एक महीने में 20 हजार नए ग्राहक बने हैं। बीएसएनएल की ओर से स्कीम भी बीच-बीच में चलाई ज...