लखनऊ, सितम्बर 20 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता ऑल इंडिया टिप वेलफेयर एसोसिएशन ने शनिवार को लखनऊ में बीएसएनएल कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केके त्रिपाठी और राष्ट्रीय महासचिव फजल रसूल मंसूरी ने अपने साथी टिप सदस्यों के साथ बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक अतुल गर्ग से मुलाकात की और एसएलए पेनल्टी के खिलाफ विरोध जताया। एसएलए पेनल्टी के खिलाफ विरोध जताते हुए एसोसिएशन ने एक ज्ञापन सौंपा और बीएसएनएल पार्टनर्स को होने वाले नुकसान की जानकारी दी। लीज्ड सर्किट पर पेनल्टी लगाए जाने के विरोध में एसोसिएशन ने बैंकिंग घंटों के दौरान ही सेवा प्रदान करने का निर्णय लिया है। मुख्य महाप्रबंधक अतुल गर्ग ने एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वस्त किया कि वे उनकी सभी समस्याओं को दिल्ली के कॉर्पोरेट कार्यालय में पहुंचाएंगे और समाधान के लिए विस्त...