लखनऊ, जून 18 -- लखनऊ। सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल की स्थिति सुधारने के लिए कर्मचारी गुरुवार को प्रदर्शन करेंगे। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध यूनियन एवं एसोसिएशन ने भारतीय दूरसंचार मंच बनाया है। मंच की ओर से यह ऐलान किया गया। बयान में कहा गया है कि पूरे देश में बीएसएनएल कर्मचारी भोजनावकाश के समय एकजुट हो कर प्रदर्शन करेंगे। बीएसएनएल एक राष्ट्रीय सम्पत्ति है। इसके पुनरुद्धार, स्थायित्व, उपभोक्ताओं को बेहतर 4जी-5जी सेवाएं देने की मांग करेगा। साथ ही प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में दूरसंचार क्षेत्र की स्वदेशी तकनीक के विकास एवं क्रियान्वयन के समर्थन में यह प्रदर्शन किया जाएगा। लखनऊ में यह प्रदर्शन हजरतगंज स्थित मुख्य महाप्रबंधक पूर्वी मंडल कार्यालय में किया जाएगा। भारतीय दूरसंचार मंच यूपी पूर्वी परिमंडल अध्यक्ष...