रांची, अक्टूबर 6 -- रांची, संवाददाता। बीएसएनएल के सभी अधिकारी/कर्मचारी यूनियनों के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को बीएसएनएल प्रबंधन के खिलाफ भोजनावकाश के दौरान देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए। इस कड़ी में बीएसएनएल झारखंड के सभी संघों व संगठनों के पदाधिकारियों ने रांची स्थित टेलीभवन के पास प्रदर्शन किया। बताया कि यह प्रदर्शन तमिलनाडु और चेन्नई के मुख्य महाप्रबंधक द्वारा अधिकारियों के विरुद्ध मनमानी कारवाई के विरोध में किया गया। मौके पर अजय कुमार, महावीर सिंह, राजीव रंजन तिवारी, प्रदीप कुमार सहित कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे। इनकी प्रमुख मांगों में तमिलनाडु और चेन्नई के मुख्यमहाप्रबंधक पार्थिबन का तत्काल स्थानांतरण, चेन्नई और तमिलनाडु के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई को वापस लेना शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...