हल्द्वानी, मई 1 -- हल्द्वानी। बीएसएनएल की सेवा ने गुरुवार को उपभोक्ताओं की परीक्षा ली। दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक नेटवर्क धीमा रहा। फाइबर केबल कटने से इंटरनेट और कॉलिंग व्यवस्था चरमरा गई। उपभोक्ताओं को बैंकिंग, ऑफिस कार्य और शिक्षा से जुड़ी जरूरी गतिविधियों में खासी परेशानी उठानी पड़ी। इस बाधा का कारण हल्द्वानी-बरेली मार्ग पर फाइबर ऑप्टिक केबल का कटना बताया गया है। स्थानीय निवासी रेखा और दिया ने बताया कि सुबह से ही नेट की गति बेहद धीमी थी। रेखा ने कहा, ऑनलाइन क्लास और जरूरी फॉर्म भरने में बहुत परेशानी हुई। दिया ने बताया कि घर में जरूरी कॉल तक नहीं हो पा रही थीं। बीएसएनएल के डीजीएम श्रीराम गौड़ ने बताया कि तकनीकी खराबी के चलते सेवा बाधित हुई थी। उन्होंने बताया कि शाम तक सभी तकनीकी खामियों को सुधार लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...