गोरखपुर, अक्टूबर 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बुधवार को रजत जयंती समारोह का आयोजन प्रधान महाप्रबंधक कार्यालय शास्त्री चौक पर किया गया। आयोजन के अंतर्गत अधिकारियों, कर्मचारियों एवं टीआईपी के द्वारा शास्त्री चौक से गोलघर होते हुए सिविल लाइंस तक रोड शो निकाला गया। रोड शो के बाद प्रधान महाप्रबंधक कार्यालय के परिसर मे पौधारोपण एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में गोरखपुर व्यापार क्षेत्र के प्रधान महाप्रबंधक विद्यानंद, गोरखपुर परिचालन क्षेत्र के प्रमुख प्रवीण कुमार मल्ल, आंतरिक वित्त सलाहकार पुलकित अग्रवाल सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण एवं टीआईपी सम्मिलित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...