गोरखपुर, अक्टूबर 1 -- (सचित्र) गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह शास्त्री चौक स्थित प्रधान महाप्रबंधक कार्यालय में आयोजित किया। गोरखपुर व्यापार क्षेत्र के प्रधान महाप्रबंधक विद्यानंद, गोरखपुर परिचालन क्षेत्र के प्रमुख प्रवीण कुमार मल्ल, आंतरिक वित्त सलाहकार पुलकित अग्रवाल सहित गोरखपुर व्यापार क्षेत्र एवं परिचालन क्षेत्र के समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण एवं टीआईपी समारोह में सम्मिलित हुए। प्रधान महाप्रबंधक एवं प्रचालन क्षेत्र प्रमुख गोरखपुर ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियो एवं टीआईपी को रजत जयंती समारोह की बधाई एवं शुभकामनाए दी तथा बीएसएनएल के उज्ज्वल भविष्य कि आकांक्षा की। रजत जयंती समारोह आयोजन के अंतर्गत बीएसएनएल अधिकारियों, कर्मचारियो एवं टीआईपी ...