सहारनपुर, अक्टूबर 1 -- बीएसएनएल की स्थापना के 25 वर्षों की उपलब्धियों के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह अत्यंत उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्ट्रीट शो, वृक्षारोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्ट्रीट शो का नेतृत्व उप महाप्रबंधक शूर बीर सिंह ने किया। इसमें सहायक महाप्रबंधक संदीप जैन, सहायक महाप्रबंधक मोबाइल एवं मार्केटिंग शशि कुमार, अजय कुमार मंडल अभियंता ट्रांसमिशन, अनिल कुमार मंडल अभियंता अर्बन एवं ग्रामीण सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके बाद कार्यालय उपमहाप्रबंधक मिशन कंपाउंड में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उप महाप्रबंधक शूर बीर सिंह ने अपने संबोधन में सभी को बधाई देते हुए रजत जयंती वर्ष में उपभोक्ताओं को श्रेष्ठ सेवाएं देने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने प्रत्ये...